सेंधवा, सूरत के बॉम्बे मार्किट में मेनेजमेंट का जॉब करने वाली खरगौन के जामली निवासी युवती को लॉकडाउन के बीच यहाँ फंस जाने पर महाराष्ट्र की धुलिया पोलिस ने अपने एक जवान को निजी वाहन से सेंधवा तक पहुँचाया। युवती के मामा ग्राम नागलवाड़ी में रहते है जो युवती को लेने आये। वहीं धुलिया पुलिस के जवान ने युवती को परिजन को सोपते हुए फोटो लिए।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन होने के कारण सूरत में जॉब करने वाली लड़की, वहीं फंस गई। वह जैसे तैसे सब्जी की गाड़ियों में बैठकर धूलिया तक पहुंची। धूलिया पहुंचने के बाद सड़क पर अनजान अकेली लड़की को खड़ा देख धूलिया की स्थानीय पुलिस के मन में दया का भाव उत्पन्न हुआ। धुलिया पुलिस ने उस बच्ची को निजी वाहन से लेकर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। धूलिया पुलिस ने जवान रियाज के साथ युवती को एक निजी वाहन से उस लड़की को सेंधवा तक पहुंचाया। यहां युवती के नांगलवाड़ी निवासी परिजन आये। जवान ने युवती को उनके सुपुर्द किया। तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के लिए युवती के परिवार को सुपुर्द करते हुए फोटोग्राफी भी की। नागलवाड़ी निवासी मामा परिवार ने धुलिया पुलिस का आभार माना तथा युवती के जामली (खरगौन) निवासी बड़े भाई रवि परिहार को युवती की खैरियत की सूचना देकर उसे लेने बुलवाया।
महाराष्ट्र की धुलिया पुलिस ने लॉकडाउन में सूरत से आकर धुलिया में फंसी युवती को उसके परिजनों तक पहुँचाया
