नई दिल्ली, भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालातों के बीच सभी खिलाड़ी खेलों से दूरी बना ली हैं। लॉकडाउन के कारण सिंधु अकेडमी नहीं जाती और पूरा दिन घर पर ही बिताती हैं। हालांकि सिंधु के लिए यह ऐसा अनुभव बन गया है जिसके बारे में उन्होंने नहीं सोचा था। सिंधु ने बताया कि उन दिनों वह पूरा दिन घर पर आऱाम करते हुए बिताती हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से अपनी किट को हाथ भी नहीं लगाया है। वह पूरा दिन समाचार देखते हुए, टीवी और फिल्में देखते हुए बीतती है। सिंधु ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है। मेरे पास कुछ नहीं है। मैं पिछले 12 दिन से अपने कमरे से नहीं निकली हूं। हालांकि सिंधु को लगता है खिलाड़ियों के लिए ओलिंपिक खेलों का स्थगित होना सही है। ओलिंपिक मेडलिस्ट ने कहा, ‘लोग कहते हैं यह मेरा सपना था और अब ओलिंपिक टल गए हैं लेकिन मुझे लगता है जिंदगी पहले है खेल बाद में। मुझे नहीं लगता कि यह गलत फैसला है क्योंकि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। लोग मर रहे हैं जिंदगी पहले है। अपनी तैयारियों को लेकर पीवी सिंधु ने कहा, ‘बेशक मैं ओलिंपिक के लिए तैयारी कर रही थी। ऑल इंग्लैंड के समय मुझे लगा कि मैं औऱ बेहतर हो रही हूं। हालांकि खेलों के टल जाने का असर तैयारियों पर नहीं पड़ेगा। हम किसी एक टूर्नामेंट के हिसाब से तैयारी नहीं करते यह हर रोज हर दिन होती है।