शिवराज सिंह चौहान को चौथी बार एमपी के सीएम की कुर्सी, आज शाम हो सकती है शपथ

भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर से बतौर सीएम एमपी की कमान सौंपी जा सकती हैं। उन्हें आज शाम को ही विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई जा सकती है। पार्टी के जानकारों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर सहमति बन चुकी है और वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। इससे पहले आज शाम भाजपा विधायक दल की औपचारिक बैठक में चौहान को नेता चुना जाएगा, इसके पर्यवेक्षक और विधायक बीजेपी दफ्तर नहीं आने की स्थिति में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से शरीक हो सकेंगे। इस बैठक के बाद वे राज्यपाल लालजी टंडन के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे। पार्टी की तैयारी पहले से ही सोमवार को ही विधायक दल की बैठक बुलाने की थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के कारण इसे आगे बढ़ने का अंदेशा था पर अब कुहासा हट गया है ये बैठक आज ही शाम को होगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में भी किसी तरह के ताम-झाम नहीं करने का फैसला पार्टी ने किया है। चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में सादगी से शपथ दिलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दो बार शिवराज सिंह चौहान से कोरोना के मुद्दे पर बातचीत की थी। इसमें उन्होंने चौहान को प्रशासन से संपर्क बनाए रखने के लिए भी कहा है। दूसरी वजह सिंधिया के समर्थन के कारण बन रही सरकार को चलाने में समन्वय का मुद्दा महत्वपूर्ण रहेगा, इसलिए चौहान के अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा। यहां बता दें कि लंबी जददोजहद के बाद पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने के बाद कमल नाथ ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही भाजपा में नए मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर मंथन चल रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *