नई दिल्ली,क्रिकेटर जयदेव उनादकट की सगाई हो गयी है। जयदेव के लिए एक और खुशी का अवसर है। सौराष्ट्र को पहली बार रणजी खिताब जिताने के बाद मंगेतर रिन्नी से उनकी सगाई हो गयी है। इस तेज गेंदबाज ने अपनी मंगेतर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए प्रशंसकों को सगाई की जानकारी दी है। उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तस्वीर साझा करके लिखा,‘‘ छह घंटे, दो समय का खाना और एक मड केक।’’ इस अवसर पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘‘ परिवार में स्वागत है रिन्नी । मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल ही गया।’’ वहीं तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, ऑलराउंडर मनदीप सिंह और फैज फजल ने भी उनादकट को सगाई पर बधाई दी है।’