भोपाल,एम गोपाल रेड्डी मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं। वे मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। रेड्डी का कार्यकाल 6 महीना का रहेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ केंद्र से एक्सटेंशन का अनुरोध कर सकते हैं। इससे पहले भाजपा सरकार में आर. परशुराम और बीपी सिंह को एक्सटेंशन दिया जा चुका है। 1985 बैच के अफसर एम. गोपाल रेड्डी मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसेमंद अफसरों में शुमार हैं।