अक्षय-अजय ने ट्रेलर लांच में रणवीर का किया इंतजार, आते ही पैरों में गिर मांगी माफी

मुंबई, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में तीसरी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस कॉप ड्रामा में खिलाड़ी अक्षय कुमार सुपर कॉप में रोल में नजर आ रहे हैं। 4 मिनट से ज्यादा लंबे इस ट्रेलर को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों के सुपरस्टार रणवीर सिंह और अजय देवगन भी पहुंचे थे। हालांकि ‘सूर्यवंशी ट्रेलर’ लॉन्‍च इवेंट में पहुंचने में रणवीर को देर हो गई। जबकि अक्षय, अजय, रोहित और कारण जौहर उनका इंतजार करते रहे। ऐसे में जब वह इवेंट पर पहुंचे तो उन्होंने आते ही सबके पैर छूकर माफी मांगी।
इवेंट में लेट पहुंचे रणवीर सिंह की अक्षय कुमार ने खिंचाई की। इन सभी सितारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कहते हैं कि ये पहला जूनियर एक्टर है, जो चार-चार सीनियरों को 40 मिनट तक इंतजार कराता है। वीडियो में रणवीर कान पकड़कर उठक बैठक करते हुए नजर आए। वही रणवीर ने अपनी सफाई में कहा ‘मैं बहुत दूर से आता हूं सर, मेट्रो का काम चल रहा है, एक ही लाइन चालू थी’। वीडियो में रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ और करण जौहर भी काफी मस्ती करते नजर आए। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर पता चलता है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन होगा। फिल्म में अक्षय और कटरीना मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। दोनों ने कई साल बाद साथ में काम किया है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी स्पेशल अपीयरेंस है। फिल्म 24 मार्च को बड़े परदे पर प्रदर्शित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *