नई दिल्ली, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ला लिगा फुटबॉल के भी एंबेसडर हैं। रोहित के फुटबॉल के प्रति लगाव को देखते हुए उन्हें स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने एक जर्सी सौंपी हैं। रोहित ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है।
सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित को सैंटियागो बर्नब्यू में यह आधिकारिक जर्सी सौंपी गई। रियल मैड्रिड टीम के निदेशक (संस्थागत संबंध) एमिलियो बटरगीनो सैंटोस ने यह जर्सी रोहित को दी है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर इसका एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस स्वागत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।’ उन्होंने रियल मैड्रिड टीम को टैग भी किया। रोहित ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 32 टेस्ट, 224 एकदिवसीय और 108 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।