लखनऊ,उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी “एक जनपद – एक उत्पाद” कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के Secretary General डाo आर.पी.सिंह साथ एमo ओo यूo पर हस्ताक्षर कियाI इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश में निर्मित KVIB उत्पादों के संवर्धित उपयोग और बाजार के लिए
गुणवत्ता ढांचे के विकास के लिए UPKVIB और QCI के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए इस एमo ओo यूo के अंतर्गत QCI सभी ओडीओपी उत्पादों के लिए घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए गुणवत्ता मूल्यांकन मापदंडों की पहचान का विकास करेगा I
निर्धारित गुणवत्ता ढांचे के अनुसार ODOP उत्पादों के परीक्षण की सुविधा के लिए, QCI प्रत्येक ODOP उत्पाद के लिए आवश्यक परीक्षणों की पूरी सूची तैयार करेगा। QCI सभी हितधारकों (कारीगरों,MSME इकाइयों और ODOP अधिकारियों सहित) के लिए संवेदीकरण कार्यशालाओं के संचालन के लिए एक व्यापक मॉड्यूल विकसित करेगा और इस प्रकार ODOP उत्पादों के लिए विकसित गुणवत्ता मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा। इस एमo ओo यूo के अंतर्गत QCI, NABL के तहत मान्यता प्राप्त Testing and Caliberation लैब्स का लाभ उठाकर प्रत्येक ओडीओपी उत्पाद के प्रत्येक परीक्षण के लिए उपलब्ध परीक्षण एजेंसी के विवरण से अवगत कराएगा। यह दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण ओडीओपी उत्पादों को उपलब्ध कराने में मदद करेगा।