जबलपुर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज शनिवार सुबह बाघ देखने की होड़ में एक जिप्सी पलटने से 4 पर्यटक घायल हो गये। ये सभी पर्यटक पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के बताये गये है। बताया गया है कि पार्क के खितौली जोन के बारहा तालाब के पास भ्रमण कर रही पर्यटकों से भरी एक जिप्सी पलट गई। दुर्घटना में जिप्सी सवार चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिप्सी चालक द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां तीन की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जबलपुर मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
सभी पर्यटक पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के हैं। जिप्सी सवार पर्यटकों ने वाहन चालक पंकज के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्धारित सीमा से तेज वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होना बताया है। जानकारी के मुताबिक बाघ को देखने के लिए वाहन को उस दिशा में तेजी से ले जाने की वजह से ये हादसा हुआ है।