दिल्ली में दो सौ से अधिक परिवार छोड़ गए घर, हिंसा के बाद शुरू हुआ पलायन का दौर

नई दिल्ली, दिल्ली मे हिंसा के बाद अब पलायन का दौर शुरू हो गया है। चांदबाग, मुस्तफाबाद, भजनपुरा, मूंगानगर, शेरपुर चौक, चंदूनगर,ब्रजपुरी, दयालपुर, शेरपुर, खजूरी में भय इतना है कि यहां से लोगों का जाना जारी है। अब तक दो सौ से अधिक परिवार यहां से जा चुके हैं। चांदबाग के मुस्तफा, इलियास, चंदूनगर से हरीश, देवेद्र, खजूरी ये अलीमुद्दीन, मूंगानगर से श्याम का परिवार गांव की ओर कूच कर चुका है। घरों में या तो ताला लगा है या फिर इक्का दुक्का लोग ही यहां मौजूद है। लोगों का कहना है की ऐसा डर का मंजर आज तक नहीं देखा और पता नहीं कब क्या हो जाए। परिवार की जान बचाने के लिए उन्हें यहां से भेज दिया गया। चंदूनगर में हिंदू परिवारों के घरों पर ताले लटके हैं, तो चंदूनगर मस्जिद के पास मुस्लिम परिवार सुरक्षित ठिकानों की ओर जा चुके हैं।
12 शवों की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तीन दिन तक चले खूनी संग्राम की सच्चाई सामने आ रही है। उपद्रवियों की क्रूरता के शिकार मरने वालों के शवों को पहचान पाना तक दूभर हो रहा है। हालांकि हिंसा के गवाह इन शवों की आधिकारिक स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगी लेकिन ऊपरी तौर पर शवों की स्थिति बहुत भयावह है। मोर्चरी के भीतर से पहली बार सामने आई हिंसा की सच्चाई के बाद डॉक्टर भी उपद्रवियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा, जिससे ठोस पहचान परिजन कर सकें। हाथ-पैर और नाखूनों के जरिये शवों की पहचान करनी पड़ रही है। उपद्रवियों ने किसी को गोली मारने के बाद जला डाला तो किसी को गोली मारने के बाद चाकुओं से गोद डाला।
अब तक 42 की मौत
राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन दहशत व तनाव कायम है। हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस ने अब तक 148 एफआईआर दर्ज की हैं। 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के लिए 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली में हालात सामान्य करने के लिए एनएसए अजीत डोभाल के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से अमन की अपील की। वहीं, रविवार से दिल्ली पुलिस आयुक्त का प्रभार संभालने जा रहे विशेष पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव भी शुक्रवार को शांति की अपील करते हुए शहर में घूमे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *