मुंबई,अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज के बाद उसके प्रमोशन में जुटी हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी काफी दिलचस्प जानकारी दी हैं। सारा ने बताया है कि जब भी वह अमेरिका जाती हैं,तब अथॉरिटीज उन्हें रोक लेते हैं। दरअसल सारा वह कभी 96 किलोग्राम की हुआ करती थीं और पासपोर्ट में उसी समय की तस्वीर है। अब सारा बिल्कुल अलग दिखती हैं, इस कारण उन्हें एयरपोर्ट पर अधिकारियों को बताना पड़ता है कि वह कैसे फैट टू फिट हुई हैं। सारा ने बताया कि कई बार अधिकारियों को उनकी बात पर विश्वास नहीं होता है। इसके अलावा उनके उपनाम से भी कन्फ्यूजन होता है। दरअसल सारा के पास एक स्टूडेंट वीजा भी है, जिसमें उनका सरनेम ‘सुल्तान’ लिखा है। बता दें सारा ने अपनी पढ़ाई अमेरिका से की है और अपने दोस्तों से मिलने के लिए यूएस जाती रहती हैं। वह नहीं चाहती हैं कि अमेरिका में उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया जाए।