मुंबई, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त कंपनी विस्तारा एयर लाइंस में आपको उड़ान के दौरान ब्रॉडबैंड सुविधा मिल सकती है। टाटा ग्रुप के नेल्को और पैनासोनिक एविओनिक्स कॉरपोरेशन ने विस्तारा एयरलाइंस के साथ इन फ्लाइट ब्रॉडबैंड सर्विस देने का ऐलान किया है। ऐसे में कहा जा सकता है, देश की विस्तारा पहली एयरलाइंस होगी, जो ब्रॉडबैंड सर्विस देने जा रही है। जबकि नेल्को ऐसी पहली भारतीय कंपनी होगी, जो आसमान में विमान को ब्रॉबैंड सर्विस मुहैया करा रही है। नेल्को के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पीजे नाथ ने कहा है कि नेल्को देश में लंबे समय से प्रतीक्षित उड़ान ब्रॉडबैंड सेवाओं की शुरुआत कर रही है। इस सर्विस के लांच होने से यात्री भारतीय हवाई क्षेत्र में अपनी उड़ान के दौरान ब्राडबैंड सर्विस का उपयोग कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इस ब्रॉबैंड सर्विस से यात्री फेसबुब और वाटसएप जैसी मैसेजिंग सर्विस समेत लाइव स्ट्री क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही गेम भी खेल सकेंगे। इस सर्विस पर यात्रियों को कितना खर्च करना होगा, अगले हफ्ते तक तय हो जाएगा।