मुंबई,खतरों के खिलाड़ी 10 जल्द शुरू होने वाला है। इस बार शो में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, अदा खना, शिविन नारंग, धर्मेश, आर जे मलिष्का और तेजस्वी प्रकाश जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि करण पटेल रोहित शेट्टी के शो के सबसे अधिक वेतन पाने वाले है। दरअसल, खबर के मुताबिक,खतरों के खिलाड़ी का स्पेशल एडिशन जल्द ही शूट होने वाला है। इसमें पुराने खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। इस स्पेशल एडिशन के हर एपिसोड के लिए करण पटेल 5-6 लाख रुपये मिलेगा। स्पेशल एडिशन में कम से कम 10 एपिसोड की शूटिंग बुल्गारिया में होगी। कंटेस्टेंट जल्द बुल्गारिया जाने वाले हैं। करण पटेल भी इस शो का हिस्सा होने वाले हैं, उन्हें एक एपिसोड के 5-6 लाख रुपये मिलेगा। इस एपिसोड को रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण पटेल, करिश्मा तन्ना, बलराज सयाल और शिविन नारंग शो के टॉप 4 प्रतिभागी हो सकते हैं। इस बार खतरों के खिलाड़ी में रोमांच दोगुना होने जा रहा है। शो के कई प्रोमो शेयर किए जा चुके हैं। प्रोमो में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट से रूबरू करवा दिया गया है। खतरों के खिलाड़ी 22 फरवरी से कलर्स पर प्रसारित होगा। याद दिला दें,खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन हर मायने में काफी सफल साबित हुआ था। शो के बेहतरीन स्टंट से दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही, साथ ही साथ उस सीजन ने टीआरपी के मामले मे भी कई कीर्तिमान रचे।