भूमि,सनी और कियारा ने कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया

मुंबई, हाल ही में तीन एक्ट्रेसेस ने अपने नए फोटोशूट के साथ बड़ा धमाका किया है। जिनमें सनी लियोनी, भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं। बता दें ‎कि इन तीनों एक्ट्रेसेस ने टॉपलेस होकर बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है। दरअसल, ये फोटोशूट डब्बू रतलानी के 2020 कैलेंडर के लिए है। इस कैलेंडर में हर साल कोई न कोई एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस से फैंस को चौंका देती है, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस दौरान सनी को कॉस्ट्यूम के तौर पर सिर्फ एक किताब मिली तो वहीं भूमि ने बाथटब में टॉपलेस होकर तस्वीरें खिंचवाईं। इसके अलावा कियारा ने एक पत्ते को ही कॉस्ट्यूम बना डाला है। हालांकि इन तीनों की बोल्डनेस को तारीफें भी खूब मिल रही हैं। हालां‎कि कियारा और भूमि पहली बार टॉपलेस होकर फोटोशूट करवाती नजर आई हैं। इसी वजह से इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही जबरदस्त धमाका किया है। हालां‎कि इसके अलावा अनन्या पांडे, विद्या बालन, कृति सेनन, जैक्लीन फर्नांडिस, परिणीति चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस भी डब्बू रतलानी के 2020 कैलेंडर में नजर आने वाली हैं। ये कैलेंडर और इस साल का फोटोशूट इसलिए भी खास है क्योंकि डब्बू रतलानी ने इंडस्ट्री में सिल्वर जूबली पूरी कर ली है क्यों‎कि इस बार डब्बू को 25 साल पूरे हो चुके हैं। फोटोशूट में नजर आए सभी स्टार्स ने डब्बू रतलानी को बधाई भी दी है। बात करें कैलेंडर की तो एक्ट्रेसेस की बोल्डनेस के साथ-साथ कैलेंडर में मेल एक्टर्स के फोटोशूट की भी खूब चर्चा है। इस कैलेंडर के लिए जॉन अब्राहम ने भी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज दिखाया है। उन्होंने अपने “दोस्ताना” वाले अंदाज में पोज दिए हैं। इसके अवाला विकी कौशल, अभिषेक बच्चन, टाइगर श्रॉफ, सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार, वरुण धवन और ऋतिक रोशन भी अलग अवतार में दिखाई देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *