मुंबई, इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का हाल ही में ट्रेलर लांच किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों का इतना प्यार मिला है, कि अब निर्माताओं ने फिल्म को एक सप्ताह पहले रिलीज करने की तैयारी कर ली है।इसके लिए करण जौहर अपनी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ की रिलीज डेट बदलने को तैयार हैं। करण जौहर ने खुद ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। करण जौहर के मुताबिक ‘अंग्रेजी मीडियम’ जो पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, अब 13 अप्रैल को पर्दे पर आएगी। वहीं, उनकी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ जो पहले 13 अप्रैल को आनी थी, अब वह रोमांटिक हॉरर फिल्म ‘रूही अफजा’ की जगह 24 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं, रूही अफजा अब 5 जून को रिलीज होगी।
यह जानकारी देकर करण ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। करण ने लिखा, इंडस्ट्री में दोस्ती दुर्लभ है। पर, जहां वह मौजूद है, वहां मजबूती से है। इसकारण मैंने और दिनेश विजान ने अपनी फिल्मों के डेट को बदलने का निर्णय लिया है। अब दिनेश की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ एक सप्ताह पहले 13 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि ‘गुंजन सक्सेना’ में जाह्नवी कपूर लीड भूमिका में हैं। बता दें कि यह फिल्म पहली महिला इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना पर बनी बायॉपिक है। ‘अंग्रेजी मीडियम’ के कारण अब करण जौहर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ के ट्रेलर लांच डेट पर भी असर पड़ा है। निर्माता कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही ट्रेलर को लेकर नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।