नई दिल्ली,सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रयास शुरु कर दिये हैं। रोहित न्यूजीलैंड दौरे में चोटिल होने के कारण एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो गये थे। अब रोहित का प्रयास आईपीएल से पहले वापसी करना है। रोहित की चोट को लेकर टीम इंडिया सहित मुंबई इंडियंस भी चिंता में थी, क्योंकि अगले महीने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके अलावा मार्च से आईपीएल(आईपीएल) का 13वां सीजन भी शुरू होने वाला है। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी रोहित के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि रोहित तेजी से उबर रहे हैं। वीडियो में रोहित डेडलिफ्ट वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वर्कआउट वीडियो में रोहित फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज से वापसी कर सकते हैं।