मुंबई,मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को तेजी से बंद हुआ है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में यह उछाल आया है। बाजार में यह तेजी दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही करोना वायरस के खतरे के कम होने के कारण आई है। इसी के साथ ही बीएसई का संसेक्स 428.62 अंकों (1.05फीसदी) की तेजी के साथ 41,323.00 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 137.80 अंक (1.15फीसदी) उछलकर 12,130.30 पर बंद हुआ। बीएसई पर 21 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान जबकि तो नौ कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 38 कंपनियों के शेयरों में लिवाली (खरीददारी) जबकि 2 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। दिनभर को कारोबार में सेंसेक्स ने 41,357.16 का ऊपरी स्तर और 41,048.93 का निचला स्तर हासिल किया जबकि निफ्टी 12,134.70 के उच्च स्तर और 12,042.10 के निम्न स्तर पर पहुंचा।
वहीं टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने की सरकार की योजना से भी बाजार में उत्साह है। बुधवार को कारोबार के दौरान वोडाफोन-आइडिया के शेयर में लगभग 11 फीसदी की तेजी देखी गई, क्योंकि वोडाफोन-आइडिया की बैंक गारंटी को भुनाने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है, जिससे निवेशकों के बीच कंपनी के भविष्य को लेकर संशय खत्म हुआ और उन्होंने खरीददारी पर जोर दिया।
बीएसई पर बजाज फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 2.79 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.74 फीसदी, रिलायंस में 2.60 फीसदी, ओएनजीसी में 2.47 फीसदी तथा एचडीएफसी के शेयर में 2.32 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 7 फीसदी, ग्रासिम में 4.41 फीसदी, कोल इंडिया में 3.46 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.81 फीसदी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2.76 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
बीएसई पर सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक 1.33 फीसदी, टीसीएस में 0.93 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.80 फीसदी, एलऐंडटी में 0.38 फीसदी तथा इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.28 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 2.17 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.40 फीसदी, सन फार्मा में 1.32 फीसदी, टीसीएस में 0.98 फीसदी तथा भारती एयरटेल के शेयर में 0.78 फीसदी की गिरावट आई।
शेयर बाजार कई दिनों की गिरावट के बाद आज तेजी के साथ हुए बंद
