मुंबई, बिग बॉस-13 की प्रतिभागी माहिरा शर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वजह बनी बिग बॉस-13 फिनाले में पहनी गई डेजी ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस। इस ड्रेस को लेकर उनका खूब बनाया गया। डाइट साब्या नाम के इंस्टा हैंडल ने माहिरा पर आलिया भट्ट का स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगाया है। माहिरा पर सवाल उठाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। माहिरा शर्मा ने डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। अपने इस लुक पर माहिरा शर्मा ने फिशलेट हेयरस्टाइल लिया था। ऐसा गाउन माहिरा से पहले आलिया भट्ट पहन चुकी हैं। एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए आलिया ने लाइट पीच कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। सरप्राइजिंग यह रहा कि आलिया ने भी फिशलेट बनाई थी। तस्वीरों में माहिरा का लुक आलिया से पूरी तरह कॉपी नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा की इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने माहिरा का मजाक उड़ाते हुए लिखा- ये तो मसला हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि माहिरा ने ये सब जान-बूझकर किया है। कई लोगों ने माहिरा को शर्म करने की सलाह दी है और इसे कॉपी करने की हद बताया है। कुछ लोगों ने माहिरा को गरीबों की आलिया तक कह दिया है। बिग बॉस-13 से माहिरा शर्मा फिनाले वीक में एविक्ट हो गई थीं। शो में माहिरा की पारस छाबड़ा संग बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी। हालांकि माहिरा पर अक्सर ये आरोप भी लगे कि वे पारस के सपोर्ट के बिना कुछ नहीं हैं। न उनके गेम का कोई वजूद है। लोगों की इन बातों से अक्सर माहिरा को नाराज होते हुए देखा गया है।
ट्रोलर्स ने किसे कहा गरीबों की आलिया, जानिए क्यों उड़ा मजाक
