अहमदाबाद, 24 फरवरी को अहमदाबाद आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प के आराम के लिए मोटेरा स्टेडियम में शाही स्यूट तैयार किया जा रहा है. जिसमें कुछ देर आराम के बाद नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरेंगे और रोड शो करेंगे. इस रोड शो में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी साथ रहेंगे. हवाई अड्डे से ट्रम्प और मोदी गांधी आश्रम जाएंगे और वहां से सीधे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे. मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम से पहले ट्रम्प दंपत्ति के लिए मोटेरा स्टेडियम में शाही स्यूट बनाया जा रहा है. ताकि 34-35 डिग्री के तापमान में रोड शो कर आए ट्रम्प दंपत्ति कुछ देर इस स्यूट में आराम फरमा सकें. अमेरिकन प्रोटोकोल के मुताबिक इस शाही स्यूट में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसी स्यूट में ट्रम्प दंपत्ति को विभिन्न प्रकार के पेय और व्यंजन परोसे जाएंगे. ट्रम्प दंपत्ति को परोसी जानेवाली बानगी की पहले अमेरिकन एजेंसी जांच करेंगी और उसके बाद ट्रम्प दंपत्ति को परोसी जाएंगी. मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए खास स्यूट बनाया जा रहा है.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प दंपत्ति के लिए बनाया जा रहा है शाही स्यूट
