लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये मंगलवार को विधानसभा में पेश बजट को समाज के हर वर्ग एवं उप्र की 23 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला करार देते हुए इसे वर्ष 2024-25 तक प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला सूबा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट विकासोन्मुखी, समाज के सभी तबकों के लिए और उप्र का समग्र विकास करने वाला है।
मुख्यमंत्री ने बजट पेश होने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के हितों को जगह दी गयी है और यह हर तबके की उम्मीदों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला मुल्क बनाने का लक्ष्य दिया है। प्रदेश के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट साल 2024 तक उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला बनाकर उस लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि बजट में हम वित्तीय अनुशासन का ख्याल करते हुए राजकोषीय घाटे को तीन फीसद से नीचे रखने में भी कामयाब हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का यह चैथा बजट युवाओं को समर्पित है। सरकार का पहला बजट किसानों को, दूसरा बजट औद्योगिक विकास और मूलभूत ढांचागत सुविधाओं तथा तीसरा बजट महिला सशक्तिकरण को समर्पित था।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मूलभूत ढांचे पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। साथ ही युवाओं को इस बात का ख्याल करके खासतौर से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने इसीलिये उन छह क्षेत्रों को चुना है, जिनके जरिये हम 2024-25 तक एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बना सकेंगे। इन्हीं छह क्षेत्रों पर हमारा काम शुरू भी हुआ है। मूलभूत ढांचे के क्षेत्र में, शहरीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये हमने काम किया है। कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का काम किया है और निवेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हमें जिन परिस्थितियों में प्रदेश मिला था, अगर वो ही स्थिति होती तो सम्भवतः इस वक्त सत्ताधारी दल के लोग हाथ में कटोरा लिये घूम रहे होते। मगर हमने वित्तीय अनुशासन को बनाये रखा। विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं को भी हमने देश में सबसे अच्छी गति से आगे बढ़ाया है। मूलभूत ढांचे पर भी हमने ध्यान केन्द्रित किया है।
उप्र एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ रहा, बजट उसी में कर रहा सहयोग -योगी
