मुबंई, टीवी सीरियल एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला 40 साल की उम्र में भी मां नही बनना चाहती हैं। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इस साल अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। बताया जाता है कि कविता ने एफआईआर शो में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दिवाना बना लिया है। शायद ही किसी एक्ट्रेस ने इतने उमदा तरीके से महिला पुलिस वाली का किरदार निभाया होगा। कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट अपडेट देकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में कविता ने बताया कि वह कभी मां नहीं बनना चाहती। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि “उन्होंने मां न बनने का फैसला अपने पति रोनित बिस्वास के साथ मिलकर लिया है। कविता ने कहा कि मैं अपने बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने देना चाहती। मैं 40 के उम्र में मां बनूंगी तो जब तक मेरा बच्चा 20 का होगा तो हम बुढ़ापे की दहलीज छू रहें होंगे। मैं नहीं चाहती कि सिर्फ 20 की उम्र में मेरा बच्चा अपने बूढ़े माता-पिता की जिम्मेदारियां उठाने लगे। उन्होंने कहा कि हम हमारी दुनिया को शांत रखना चाहते हैं और ये बिलकुल नहीं चाहते कि पहले से भीड़ से भर चुकी दुनिया को बड़ा करें और मुबंई में धक्के खाने के लिए छोड़ दें। इस दौरान उन्होंने अपने पति के बारे में कहा कि रोनित ने अपने मां-बाप को बहुत ही कम उम्र मे खो दिया था। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इकलौती बेटी होने के कारण मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी अपने परिवार के रोजी-रोटी और उन्हे सर्पोट करना पड़ा। कविता ने कहा कि हम जिदंगी को छोटे बच्चों की तरह एन्जॉय करना चाहतें हैं और अपना सफर तय कर रहे हैं। बता दें कि कविता कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म्स के फेमस टीवी सीरियल एफआईआर, कुटुंब, झलक दिखला जा, सीआईडी, नच बलिए, कुमकुम, कहानी घर-घर की, केसर और तुम्हारी दिशा जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।