इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगीं देश की प्रमुख कंपनियाँ, सीएम कमलनाथ करेंगे सम्बोधित

भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ 14 फरवरी को नई दिल्ली में मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस के दोनों सत्रों के आरंभ में विशेष उद्बोधन देंगे। कमल नाथ प्रथम सत्र में पूर्वांह 10.50 बजे और द्वितीय सत्र में अपरांह 2.32 बजे विशेष उद्बोधन देंगे। कॉन्फ्रेंस में लगभग 36 टेक्सटाइल और 41 फूड प्रोसेसिंग कंपनियाँ शामिल हो रही हैं।
नई दिल्ली में होटल ताजमहल पैलेस के मुमताज हॉल में आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव जल-संसाधन एम. गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मनु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल तथा प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश के प्रस्तावों पर विचार-विनिमय करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में प्रथम सत्र में सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजौरा का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एपारेल श्री दिलीप गौर आरंभिक संबोधन देंगे। मुख्य सचिव श्री मोहंती द्वारा कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ओपन हाउस डिस्कशन के बाद प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा सत्रांत संबोधन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *