दिल्ली चुनाव के कल आएंगे नतीजे, कड़ी सुरक्षा में रखी गईं हैं ईवीएम

नई दिल्ली,दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब परिणाम की तैयारी शुरू हो गई है। कल सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली में 27 जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव कार्यालय के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपडग़ंज, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर छह विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना अक्षरधाम मंदिर के नजदीक कॉमन वेल्थ गेम्स स्पोट्र्स कांप्लेक्स में होगी। साउथ वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी, मटियाला, नजफगढ़, पालम, उत्तम नगर, द्वारका और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों के लिए डाले गए मतों की गणना द्वारका सेक्टर-9 स्थित आईआईटी और द्वारका सेक्टर-6 स्थित एससीईआरटी, सरकारी सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी। साउथ दिल्ली के मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सिरीफोर्ट स्थित जीजा बाई आईटीआई और साकेत जी ब्लॉक स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाल सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय में होगी। वेस्ट दिल्ली के नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना द्वारका सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में होगी। नई दिल्ली के पटेल नगर, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, आरकेपुरम और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गोल मार्केट स्थित अलग-अलग छह अटल आदर्श बंगाली विद्यालयों में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *