पुर्तगाल के फुटबॉलर रोनाल्डो 20 करोड़ फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर भी नंबर वन

नई दिल्ली, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रोनाल्डो सोशल मीडिया में भी सबसे लोकप्रिय पाये गये हैं। इंस्टाग्राम पर उनके सबसे ज्यादा 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपबल्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति हैं। इटली के युवेंतस क्लब की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो ने विडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। रोनाल्डो ने लिखा, ‘वाह 20 करोड़ फॉलोअर्स। मैं हर किसी का धन्यवाद देना चाहता हूं।’ हाल ही में इंस्टाग्राम की मार्केटिंग कम्पनी ने कहा था कि रोनाल्डो अगर अपने इंस्टाग्राम पर कोई स्पांसर्ड पोस्ट डालते हैं तो प्रति पोस्ट उन्हें नौ लाख यूरो मिलते हैं। इससे रोनाल्डो को 4.8 करोड़ यूरो की सालाना आय होती है, जो युवेंतस द्वारा दिए जा रहे वेतन से भी अधिक है। वहीं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को इंस्टाग्राम से 2.33 करोड़ यूरो सालाना आय होती है। इंस्टाग्राम के अलावा रोनाल्डो फेसबुक पर भी काफी पसंद किए जाते हैं। फेसबुक पर भी रोनाल्डो के करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
शीर्ष दस सूची की बात करें तो इसमें रोनाल्डो के अलावा, तीन और फुटबॉलर शामिल हैं। बार्सिलोना के लियोनल मेसी 8वें और ब्राजील के फुटबॉलर नेमार 10वें नंबर पर हैं, नेमार भी बार्सिलोना से ही खेलते हैं। मेसी के 14.1 करोड़ और नेमार के 13.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इनके अलावा हॉलिवुड स्टार और रेसलर ड्वेन जॉनसन (‘द रॉक) के 17 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वह चौथे नंबर पर हैं। रोनाल्डो से ज्यादा सिर्फ इंस्टाग्राम के ही सबसे ज्यादा 33 करोड़ फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर पर अमेरिका की सिंगर एरियाना हैं। उन्हें 17.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *