नेपाल में बोरियों के ढेर के नीचे दबकर दो बच्चों सहित चार भारतीयों की मौत

काठमांडू, नेपाल में बोरियों के ढेर के नीचे दबकर दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार भारतीय नागरिकों की दम घुटने से मौत हो गई। इस महीने नेपाल में भारतीय नागरिकों के साथ हुए किसी हादसे का यह दूसरा मामला है। यह घटना पश्चिमी नेपाल के प्रांत नंबर 5 में सिद्धार्थनगर नगर पालिका के गल्लामंडी पिपरिया इलाके में हुई। नेपाल पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय शहजाद हुसैन, उनकी पत्नी सद्दाब खातून, उनकी दो साल की बेटी और छह साल का बेटा अपने किराए के कमरे में बोरियों के ढेर के नीचे मृत पाए गए। वे बिहार के रहने वाले थे। वे पिछले 15 वर्षों से इस इलाके में कचरा बिनने का काम करते थे। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत दम घुटने से हुई होगी। उनके शव रूपनदेही जिले के एक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे गए हैं। पुलिस ने कहा कि वे मामले की आगे जांच कर रहे हैं। पिछले सप्ताह चार नाबालिगों समेत केरल के आठ पर्यटकों की नेपाल में मौत हो गई थी। मकवानपुर जिले के रिसॉर्ट में उनके कमरे में हीटर से किसी संदिग्ध गैस के रिसाव से वे बेहोश हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *