नोएडा,यूपी के कासगंज में 2 साल पहले निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की मौत का बदला लेने के लिए ही उसने जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आयोजित मार्च के दौरान पर फायरिंग की थी। फायरिंग के पहले उसने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि अगर उसे आज कुछ हो जाए तो भगवा वस्त्रों में लपेट कर ही उसका अंतिम संस्कार किया जाए।
दिल्ली के जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में गुरुवार को मार्च निकालने वालों के बीच कट्टा लहराने वाला युवक जेवर के मोहल्ला घोड़ीवाला का रहने वाला है। वह कुछ देर तक दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, भारत माता की जय, जय श्रीराम के नारे लगाता रहा। इसके बाद उसने कट्टे से फायरिंग करनी शुरु कर दी।
12वीं कक्षा के छात्र की चलाई गोली से मार्च में शामिल एक युवक घायल हो गया है। 10वीं की मार्कशीट और आधार कार्ड के अनुसार वह अभी नाबालिग है। 8 अप्रैल को उसके 18 साल पूरे होंगे। स्कूल जाने के लिए सुबह 8 बजे वह घर से निकला था। घरवाले रिश्तेदारी में होने वाली एक शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे। युवक ने स्कूल जाने की बात कहते हुए शादी में जाने से मना कर दिया। घरवाले समझ रहे थे वह स्कूल गया है। इसी बीच पड़ोसियों ने न्यूज चैनलों पर उसका विडियो देखकर परिजनों को इस घटना की सूचना दी।
युवक के परिजनों का कहना है कि वह पिछले 15 दिनों से मानसिक रुप से बेहद अस्थिर था। कभी भी जय श्रीराम के नारे लगाने लगता था और अजीब हरकतें कर रहा था। गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाने वाले थे। इससे पहले दिल्ली में उसने गोली चला दी।
दिल्ली जाने से पहले उसने फेसबुक पर लिखा था कि उसे आज कुछ हो जाए तो भगवा वस्त्रों में ही लपेट कर अंतिम संस्कार करें। वह कासगंज में 2 साल पहले निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन की मौत का बदला लेना चाहता था। फेसबुक पर युवक की तलवार और हथियारों के साथ कई फोटो भी हैं। हालांकि उसका फेसबुक अकाउंट देर शाम तक डिलीट कर दिया गया।