छतरपुर, छतरपुर-पन्ना रोड पर डीपीएस स्कूल के पास कल शाम ग्राम मनिया बमनौरा निवासी मुन्नीलाल पटेल एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल लाए जाने पर इलाज में देरी होने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक के शव का आज पोस्टमार्टम होने पर उसके शरीर से गोली निकलने के कारण पूरा मामला संदिग्ध हो गया है।जानकारी के मुताबिक डीपीएस स्कूल के पास कल शाम मोटरसाईकिल से जा रहे युवक मुन्नीलाल पटेल को एक सड़क हादसे में घायल हो जाने की सूचना मिली थी। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पाते ही सिविल लाईन टीआई विनायक शुक्ला जिला अस्पताल पहुंच गए। लेकिन जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर बाथम ने काफी देर से इलाज शुरू किया जिससे युवक की मौत हो गई। बुधवार को सुबह जब युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो शव में गोली पाई गई। जिससे युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। समझा जाता है कि युवक को गोली मारी गई जिससे वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की हकीकत पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।