लखनऊ, विवादास्पद बाल रोग विशेषज्ञ डा. कफील खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुंबई हवाई अडडे से गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पिछले माह अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में भडकाऊ बयान दिया था। एसटीएफ ने यहां जारी बयान में बताया कि खान को मुंबई पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। वह नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुधवार रात मुंबई पहुंचा था। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में अगस्त 2017 में कथित तौर पर आक्सीजन की कमी के चलते 60 से अधिक बच्चों की मौत में कथित भूमिका के लिए कफील को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दो साल बाद राज्य सरकार की एक जांच में उन पर लगे बडे आरोप हट गये, जिसके बाद उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार से माफी मांगी थी। कफील बीआरडी मेडिकल कालेज में उस समय बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात थे, जब अस्पताल के शिशु वार्ड और क्रिटिकल केयर यूनिट में आक्सीजन की कथित कम आपूर्ति के चलते सप्ताह भर से कम समय में ही 63 बच्चों की मौत हो गयी थी। एसटीएफ के मुताबिक कफील को अलीगढ के सिविल लाइंस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि कफील ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश ले जाने से पहले आपैचारिकताएं पूरी करने के लिए गिरफ्तारी के बाद कफील को सहार थाने ले जाया गया।