हैमिल्टन,टीम इंडिया ने बुधवार को यहां हुए तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराने के साथ ही पांच मैच की टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली है। इसी के साथ भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीती है। दोनो टीमों के बीच यह तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 65 रन रोहित शर्मा ने बनाये। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। कप्तान विलियमसन ने 95 रन बनाये पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। इसके बाद मैच विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने एक छक्के और 2 चौकों की सहायता से 17 रन बनाए पर रोहित के लगातार दो छक्कों से भारतीय टीम ने 20 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
इस मैच में दोनो ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा। जीत के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआती अच्छी रही और उसने 5.4 ओवर में ही 47 रन बना लिए। मार्टिन गुप्टिल को शार्दुल ठाकुर ने पेवेलियन भेजकर भारत को विकेट दिलाया। गुप्टिल ने 21 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद कोलिन मुनरो को 14 रनों पर रविंद्र जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल ने स्टंप आउट कर दिया।
तीसरे नंबर पर उतरे विलियमसन ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। उन्होंने मिशेल सैंटनर 9 के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े, फिर कोलिन डि ग्रैंडहोम 5 के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इसमें विलियमसन ने ही ज्यादा रनों का योगदान दिया। सैंटनर को चहल ने बोल्ड किया जबकि ग्रैंडहोम को शार्दुल की गेंद पर शिवम दुबे ने कैच किया।
अंतिम ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 9 रन की जरुरत थी, पर टीम 8 रन ही बना सकी। रॉस टेलर ने पहली बॉल पर छक्का लगाया और दूसरी पर एक रन ले लिया। शमी ने तीसरी गेंद पर केन विलियमसन को आउट कर मेजबानों को करारा झटका दिया। विलियमसन ने 48 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के लगाये। इसके बाद टेलर अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए।
इससे पहले रोहित के 65 रनों से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए। रोहित ने 40 गेंदों पर 65 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिये 87 रन बनाये।
राहुल और रोहित ने शुरु से ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए कीवी गेंदबाजों को जमकर पीटा। टिम साउदी और हामिश बेनेट दोनों ही नाकाम रहे। साउदी को कोई विकेट भी नहीं मिल सका जबकि बेनेट ने 3 विकेट लिए लेकिन 54 रन दे दिए। भारत ने पहले छह ओवर में 69 रन बना डाले।
रोहित ने अपना अर्धशतक केवल 23 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने बेनेट के दूसरे ओवर में 27 रन बनाए। उन्होंने तीसरी बार टी20 क्रिकेट में इतनी गेंद में अर्धशतक पूरा किया है।
राहुल को कोलिन डि ग्रैंडहोम ने पेवेलियन भेजा। शिवम दुबे 3 रन बनाकर ही आउट हो गये। उन्हे तीसरे नंबर पर भेजा गया था पर वह अवसर का लाभ नहीं उठा पाये। भारत ने तीन ओवर में सात रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए।
कप्तान विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 17 रन बनाने के साथ ही चौथे विकेट के लिए 46 रन बनाये। मनीष पांडे ने 14 और रविंद्र जडेजा ने 10 रन बनाकर भारत को 170 के पार पहुंचाया।