मुंबई,पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्निचरवाला फिल्म “जवानी जानेमन” से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है औऱ वह तबसे सुर्खियों में हैं। हाल ही में अलाया से पूछा गया कि जब वह सोकर उठे और उन्हें अपने बेड पर कार्तिक आर्यन दिखाई दें तो वह क्या करेंगी, तो इस पर उन्होंने कहा कि “कुछ नहीं करूंगी, मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।” हालांकि तुरंत ही उन्होंने अपनी बात को कवरअप करने की कोशिश भी की। बता दें कि कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान और अनन्या पांडे से जुड़ चुका है। सारा के साथ कार्तिक की फिल्म लव आज कल आने वाली है और वह “पति पत्नी और वो” में अनन्या पांडे के साथ काम कर चुके हैं। वहीं वर्क फ्रंट पर अलाया सैफ अली खान और तबू की फिल्म “जवानी जानेमन” में अहम किरदार में नजर आएंगी। उनकी यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है।