मुंबई, मुंबई में 24 घंटे मॉल, मल्टीप्लेक्स और होटल खुले रहने का आदेश लागू हो गया है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. एक भी रेस्तरां या आउटलेट खुला नजर नहीं आया. यहां तक की मॉल और मल्टीप्लेक्स भी बंद रहे. हर जगह दुकानें बंद ही नजर आईं. ऐसा दिख रहा है कि मंत्री आदित्य ठाकरे की इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए मुंबई अभी तैयार नहीं है. मुंबई की नाइट लाइफ शुरू होने में अभी कुछ दिन और बाकी हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना के युवा नेता और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने पिछले दिनों कहा था कि 26 जनवरी से मुंबई में मॉल्स और रेस्तरां 24 घंटे तक खुले रहेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने रेस्तरां, मॉल और मिलों को खुला रखने के लिए कई दिशा-निर्देश तय किए थे. यह बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है. नरीमन पॉइंट, मिल्स, बीकेसी इलाके में 24 घंटे चहल-पहल जारी रखने की योजना बनाई गई है. कुछ लोगों ने जहां इस योजना की तारीफ की थी, वहीं विपक्षी दलों ने बड़े स्तर पर इस फैसले का विरोध किया था.