मप्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस

भोपाल, मप्र में भी आज हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया जा रहा है, राज्यपाल लालजी टंडन ने 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और नागरिकों को सम्बोधित किया। राज्यपाल ने ध्वजारोहण के बाद गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड दल ने उपनिरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन’’ की धुन बजाई।
आकर्षक परेड का प्रदर्शन
हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच आर्कषक संयुक्त परेड निकली। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित तोलानी ने किया। परेड टू-आई सी. का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक ग्वालियर प्रशांत भदौरिया ने निभाया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
संयुक्त परेड के बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और संस्कृति विभाग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा, के बच्चों ने ‘मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर जी भर के जिऊँ में आशाएँ, दिल में है अरमान ये ही कुछ कर जाएं-कुछ कर जाएं’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति दीं। उसके बाद देहली पब्लिक स्कूल नीलबड़ के 170 छात्र-छात्राओं ने सेना के बहादुर जवानों के त्याग और बलिदान पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर भोपाल के सात शासकीय विद्यालयों द्वारा समवेत नृत्य प्रस्तुती दी गई, जिसमें भारतीय नृत्य शैली भारतनाट्यम और कत्थक को समाहित किया गया। स्कूली छात्रों की प्रस्तुति के बाद गोंड जनजाति के सुप्रसिद्ध लोकनृत्य भड़म और गुदुमबाजा की आकर्षक प्रस्तुती दी गई।
25 विभागों की झांकियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह में उद्यानिकी, अनुसूचित जाति विकास, अध्यात्म, आदिम जाति कल्याण, किसान कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण, गृह, जल संसाधन, जेल, नगरीय विकास एवं आवास, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, निर्वाचन आयोग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पर्यटन, पशुपालन, महिला एवं बाल-विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वन, सहकारिता, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, स्कूल शिक्षा तथा श्रम विभाग की झांकियाँ निकाली गई।
पुरस्कृत
संयुक्त परेड में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिये आर्मड फोर्स केटेगिरी में हॉकफोर्स के दस्ते को प्रथम तथा गैर आर्मड फोर्स केटेगिरी में सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी विंग गर्ल्स को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सात विद्यालयों की समवेत प्रस्तुति को प्रथम, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा देहली पब्लिक स्कूल नीलबड़ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। शासकीय विभागों की झांकियों में प्रथम पुरस्कार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की झांकी को, द्वितीय पुरस्कार जेल विभाग तथा तृतीय पुरस्कार गृह विभाग की झांकी को प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *