नई दिल्ली,ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की मौजूदगी में 71वें गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। 71वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली का राजपथ देश की सैन्य शक्ति और बहुरंगी सांस्कृतिक छटा का गवाह बना। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई।
गणतंत्र परेड में जिस तरह सेना एवं अन्य सुरक्षाबलों के जवान कदम मिलाकर चल रहे थे, वे पूरी दुनिया को संदेश दे रहे थे कि सिर्फ हमारे कदम ही नहीं मिल रहे हैं, पूरे देशवासी एक दूसरे के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं।
– जिस समय झांकियां निकल रही थीं, उस समय केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
– मध्यप्रदेश की झांकी में आदिवासी संस्कृति के दीदार हुए।
– हिमाचल प्रदेश की झांकी में कुल्लू दशहरा उत्सव और मध्य प्रदेश की झांकी में राज्य के जनजातीय संग्रहालय को दर्शाया गया है।
– गुजरात की संस्कृति की झलक दिखाती झांकी, जिसमें रानी की बाव दिखाई गई।
– राजपथ पर मेघालय राज्य की खूबसूरत झांकी।
– छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती झांकी।
– भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने असिस्टेंट कमांडेंट अमित यादव के नेतृत्व में दल बल के साथ मार्चपास्ट किया।
– 140 एयर डिफेंस रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे द्वारा राजपथ पर परेड के दौरान एयर डिफेंस टैक्टिकल कंट्रोल रडार का प्रदर्शन किया गया।
– भीष्म टैंक ने दुनिया के सामने भारत की सैन्य शक्ति का नमूना पेश किया।
– राफेल विमान की झांकी जैसे ही सामने आई लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। राफेल आसमान में दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम है।
– गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारतीय सेना के अलग-अलग रेजिमेंटों की परेड।
– BSF के ऊंट दस्ते ने जीता सबका दिल।
– M-17V5 हेलीकॉप्टर ने राष्ट्रीय ध्वज और सेना ध्वज के साथ भरी उड़ान।
– भारतीय नौसेना की झांकी में बोइंग पी-8 आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डिस्ट्रॉयर और कलवरी क्लास पनडुब्बी।
– गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना ब्रास ब्रांड ने समां बांधा।
– सेना सिग्नल की अगुवाई करने वाली टुकड़ी का नेतृत्व तान्या शेरगिल ने किया।
– परेड में भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक को पेश किया गया। टैंक को कमांड कर रहे हैं कैप्टन सन्नी चहर।
– राजपथ पर DRDO का एंटी रडार सिस्टम।
– सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट का नेतृत्व सिख लाइट इन्फैंट्री की 6ठी बटालियन की मेजर अंजुम गोरका ने किया। – एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर- वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड रुद्र और 2 एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, ध्रुव आर्मी एविएशन में ‘डायमंड’ फॉर्मेशन दर्शकों को रोमांचित कर गया।
– K-9 VAJRA-T की कमान 269 मीडियम रेजिमेंट के कैप्टन अभिनव साहू ने संभाली।
– राजपथ पर दिखी सेना की ताकत।
– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राजपथ पर 71 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ब्राजील के राष्ट्रपति जे बोलसनारो के साथ राजपथ पहुंच चुके हैं। जहां वे परेड को सलामी लेंगे।
– समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन।
– नेशनल वॉर मेमोरियल पर PM मोदी ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, नेशनल वॉर मेमोरियल में सेना के जवानों ने शहीदों को सलामी दी।
– गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
– यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति के बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
– परेड को लेकर लोगों में भारी उत्साह।
– थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन, युद्धक हेलीकाप्टर चिनूक और अपाचे भव्य सैन्य परेड का हिस्सा होंगे।
– परेड में 22 झांकियों में से 16 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की। 6 झांकियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्री इस मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा तथा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे।