रांची, झारखंड विकास मोर्चा ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है ।पार्टी ने विधायक दल के नेता पद से प्रदीप यादव को हटाने का भी निर्णय लिया है। झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बताया कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 24 दिसंबर को पार्टी ने सरकार को समर्थन देने का निर्णय लिया था लेकिन गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी की ओर से झारखंड विकास मोर्चा विधायकों को तोड़कर अपने दल में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज के समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छपी है । ऐसे में पार्टी उनके नेतृत्व में चल रही सरकार को समर्थन देने के मुद्दे पर पुनर्विचार करते हुए समर्थन वापस लेने का निर्णय लेती है।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सरोज सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि झारखंड विकास मोर्चा विधायक दल के नेता पद से प्रदीप यादव को हटाने का भी फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड विकास मोर्चा की ओर से बैठक करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने के संबंध में सूचना दी गई थी लेकिन उनके कांग्रेस में शामिल होने की छपी खबरों के बाद उन्हें पद से हटाने संबंधी निर्णय से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया जा रहा है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप पार्टी के महासचिव सुरेश साव और कोषाध्यक्ष संजय टोप्पो भी मौजूद थे।