मेलबर्न, गत चैंपियन नाओमी ओसाका ने चीन की झेंग सेइसेइ को 6-2, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना 15 वर्ष की कोको गॉ से होगा जबकि रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने भी अपने मुकाबले आसानी से जीत लिए। कोको ने अनुभवी सोराना क्रिस्टी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया। वह पिछले साल विंबलनड में सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को हरा चुकी हैं। सेरेना विलियम्स ने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक पर आसान जीत केसाथ तीसरे दौर में जगह पक्की की। पूरी तरह लय में नहीं होने के बाद भी 38 साल की इस खिलाड़ी को विश्व रैंकिग में 70वें पायदान पर काबिज जिदानसेक को 6-2, 6-3 से हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट केरेकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी की कोशिश में जुटीं आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना को अगले दौर में चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग कियांग से भिडऩा होगा। वहीं 2019 की उपविजेता पेत्रा क्वितोवा ने पाउला बाडोसा को 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।