इंदौर, विजय नगर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान व्यापमं महाघोटाले के मुख्य मास्टरमाइंड जगदीश सागर को उसके लसूडिय़ा स्थित स्कीम नंबर 94 स्थित घर से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि जब पुलिस का टीम उसके घर के सामने से गुजरी तो वो टहल रहा था। यह देख एक पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है, आरोपी जगदीश ने पुलिसवालों को रुपये देने का लालच दिया, लेकिन उसका हथकंडा काम नही आया। इसके बाद उसने खूद को हार्ट की समस्या बताते हुए गिरफ्तार नहीं करने की बात कही। लेकिन पुलिस टीम ने तुरंत ही उसको पकडे जाने की बात अधिकारियों को बता दी। जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ विजय नगर थाने में चेक बाउंस के मामले में स्थायी वारंट था। जो पुलिस की कॉम्बिंग गश्त के दौरान विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।