शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट

मुंबई, शेयर बाजार में गिरावट जारी है। मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार की कमजोर शुरुआत हुई, इससे पहले सोमवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।
बीएसई का सेंसेक्स 41.34 अंक नीचे 41,487.57 पर खुला और खुलते ही गिरावट तेज हो गई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट के साथ 12,195.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंकों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। फेडरल बैंक, आरबीएल, आईडीएफसी बैंक आदि में तेजी दिखी पर एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नीचे आये।
वहीं सुबह कुछ समय के लिए सेंसेक्स के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही थी यह शेयर थे ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई। वहीं एशियन पेंट्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और टाइटन में गिरावट दर्ज की गयी।
निफ्टी की बात करें तो सबसे ज्यादा लाभ में इन्फ्राटेल, जी लिमिटेड, कोल इंडिया, गेल और वेदांता शामिल हैं। वहीं एशियन पेंट्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प और यूपीएल में गिरावट देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *