मुंबई,जॉन अब्राहम को अपने बाइक कलेक्शन से बहुत लगाव है। उनके पास अलग-अलग ब्रैंड्स की कई सुपर बाइक्स हैं। जिन पर उन्हें सवारी करते अक्सर देखा जा सकता है। अरशद वारसी को भी बाइक्स से बहुत लगाव है। जब भी मौका मिलता है, दोनों घंटों बाइकिंग के बारे में बातचीत करते हैं। जान अब्राहम ने नए साल के उपलक्ष्य में हाल ही में अरशद वारसी को एक सुपर बाइक गिफ्ट की है। एक हालिया इंटरव्यू में अरशद ने यह बात बताई है। पिछले दिनों जब जॉन को एक नई बाइक दिखी तो उन्होंने अरशद को उसकी तस्वीर भेजी। अरशद ने जॉन से पूछा कि वह अपने बाइक कलेक्शन में एक और बाइक बढ़ाने वाले हैं, तो जान ने कहा कि वह अरशद के लिए यह बाइक खरीदना चाहते हैं। अरशद ने जॉन से इतना महंगा गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी जॉन ने अरशद के घर बीएमडब्ल्यू एफ750 जीएस बाइक भेज दी, जो 12 लाख रुपए की है। अरशद ने बताया जॉन अपने ऊपर ज्यादा खर्च नहीं करते, लेकिन दोस्तों को महंगे गिफ्ट्स देते रहते हैं। अरशद ने बताया जब वह जॉन के साथ ‘काबुल एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे थे तब जॉन ने उनसे पूछा था कि तुमने बाइकिंग क्यों बंद कर दी। अरशद ने बताया कि उनकी पत्नी मारिया गोरेटी को बाइकिंग पसंद नहीं है। मारिया ने अरशद की बाइक राइडिंग पर रोक लगा दी। बाद में, जॉन अब्राहम ने किसी तरह मारिया को समझाया तब कहीं जाकर अरशद की बाइक राइडिंग शुरू हो सकी।
जॉन अब्राहम ने अरशद वारसी को गिफ्ट में दी कीमती सुपरबाइक
