अशोकनगर,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा एक एसआई सहित चार आरक्षकों को सस्पेंड किया गया है। मामला ईसागढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, मिली जानकारी अनुसार बीते दिन ईसागढ़ में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस द्वारा कुछ आरापियों को पकडक़र एक निजी ले गए थे। जहां संदिग्धों से बारदात के बारे में पुलिस ने पूछताछ की थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीती 11 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने ईसागढ़ कस्बे के सराफा मार्केट में स्थित ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया था। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लखन सोनी की दुकान से चोर 20 किलो चांदी के जेवर सहित करीब 10 लाख का सामान ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पीडि़त द्वारा ईसागढ़ थाने में दर्ज कराई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी। चोरो का सुराग लगाने के लिए बीते दिन पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ संदिग्धो को पकडक़र पूछताछ की गई थी। एडिश्रल एसपी सुनील कुमार शिवहरे द्वारा बताया गया कि पुलिसकर्मी संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने ना लाकर एक निजी होटल में ले गए और वहां पर संदिग्धों से पूछताछ की गई थी। जिसकी जानकारी जब एसपी राजेश कुमारी को लगी तो उन्होने पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज होकर ईसागढ़ थाना एसआई रवि कौसिक सहित चार आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
अशोकनगर में चोरी की घटना से नाराज एसपी ने एसआई सहित चार पुलिसकर्मी किये सस्पेंड
