मुंबई, टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में हेलमेट पर गेंद लग गयी थी। इसी कारण ऋषभ फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतर सके थे। उन्हें लेकर अब स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह ली गई है। बीसीसीआई ने कहा, ‘ ऋषभ को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट में गेंद लगी जिसके बाद वह फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। ऋषभ इस समय निगरानी में हैं।’ इस दौरान उनकी प्रगति पर रातभर नजर रखी जा रही है। विशेषज्ञ से इस मसले पर चर्चा की गई है और इस मामले में और जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी।’ गौरतलब है कि पैट कमिंस की एक गेंद ऋषभ के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट में जा लगी। इसी पर उन्हें सिर में चोट की आशंका हुई। पंत ने 33 गेंदों पर 28 रन बनाए।