सतना,सतना जिले के ऊँचेहरा थाना क्षेत्र के अकहा गाव में आज एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने मन्दिर में टकराया जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है। कोई जनहानि नही हुई है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैहर से सतना की ओर ट्रक जा रहा था घटना के वक्त पास मे बने घर की कुछ महिलाएं घर के बाहर आग ताप रही थी ट्रक की स्थिति देख शीघ्रता से वहां से भाग गईं। अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।