थाना प्रभारी के घर पर परिजनों को बंधक बनाकर डकैती

बरेली, शहर में प्रेमनगर थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर कॉलोनी में मंगलवार को दिन ढलते ही बदमाशों ने पीलीभीत के अमरिया थाना प्रभारी के घर डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए बेखौफ अंदर घुसे और दारोगा की पत्नी, बेटी और किराएदारों को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया। फिर दारोगा व किराएदारों का लाखों का नकदी-जेवर लूटकर ले गए। बरेली के एसएसपी शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बदमाशों की तलाश को टीमें लगायी गयीं है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से साक्ष्य तलाशने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी पुष्कर सिंह पीलीभीत के अमरिया थाना प्रभारी के पद पर तैनात हैं। शास्त्री नगर में उनकी पत्नी रुचि गंगवार, छह वर्षीय बेटी आन्या व दस वर्षीय बेटा प्रणव रहते हैं। घर में प्रेमशंकर शर्मा का परिवार और जिला अस्पताल की नर्स तनुजा भट्ट किराये पर रहती हैं। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। रुचि ने दरवाजा खोला तो दो लोग खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए अंदर घुस आए। उन्होंने सभी की आईडी मांगी। इस दौरान चार अन्य लोग भी अंदर आ गए। रुचि को शक हुआ तो वह चिल्लाई। इस पर एक बदमाश ने उन्हें थप्पड़ मारकर गिरा दिया और सभी ने अपने असलहा निकाल लिए। मां-बेटी दोनों को एक कमरे में ले जाने के बाद चार बदमाश ऊपर गए। वहां से किराएदार प्रेमशंकर शर्मा और उनकी पत्नी शोभा शर्मा को बंधक बनाकर नीचे ले आए। सभी को एक कमरे में बंद करने के बाद बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ली। जबकि एक बदमाश बंधकों पर बंदूक ताने खड़ा रहा। करीब आधे घंटे तक घर में रहने के बाद बदमाश सबको कमरे में बंदकर फरार हो गए। इसके बाद रुचि ने किसी तरह दरवाजा खोला और बाहर आकर शोर मचाया। पड़ोसियों के आने के बाद सूचना पति पुष्कर व स्थानीय पुलिस को दी। दारोगा के घर सरेशाम डकैती की सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश पांडेय समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीआइजी राजेश पांडेय ने भी पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। परिजनों के साथ बातचीत के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि लूट की वारदात को किसी स्थानीय गैंग ने ही अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *