मुंबई,बॉलीवुड में फिल्म धड़क से प्रवेश करने वाली नवोदित अदाकारा जान्हवी कपूर अपने अभिनय से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड पार्टी, शादी, फोटोशूट जैसे कई मौको पर जान्हवी अपने ड्रेसिंग सेंस से हर किसी का दिल जीत लेती है। जान्हवी की खास बात यही है कि उनके हर लुक में उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलता है। बात चाहे वेस्टर्न आउटफिट की हो या फिर इंडियन ड्रेसअप की। जान्हवी की आदाओं और ग्रेस की बात हर कोई करता है। हालही में जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया है, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में जान्हवी में ट्रेडिशनल लहंगा और अनारकली ड्रेस में नजर आ रही है। ट्रेडिशनल लहंगे और अनारकली में जान्हवी का अवतार काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है। प्लंजिंग नेकलाइन वाले इस ब्लू कलर के लहंगा कम लॉन्ग ड्रेस में जिस पर सिल्वर कलर से हेवी प्रिंट्स बने हैं, जो जान्हली को स्कैसी लुक दे रहे हैं। इस लहंगे के साथ जान्हवी ने लॉन्ग ईयररिंग्स को कैरी किया है। ट्रेडिशनल लुक के बाद जान्हवी ने गोल्डन कलर की प्लेन शिमरी ड्रेस नी लेंथ ड्रेस को गोल्डन कलर के फुल स्लीव्स लॉन्ग हेवी वर्क वाले श्रग के साथ कैरी किया था।