मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ट्विटर के जरिए अपनी नई फिल्म का ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने ईद 2021 की तैयारी कर ली है। इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली है। सलमान की इस फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी करेंगे। जबकि कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है। नाडियाडवाला ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि सलमान खान फिलहाल फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा हैं। राधे का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे और सलमान खान इसे भाई सोहेल और जीजा अतुल अग्निहोत्री के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। राधे, ईद 2020 पर रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान खान फिल्म किक-2 में भी नजर आने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 का क्रिसमस सलमान खान के लिए कुछ खास नहीं रहा। उनकी फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिले थे। दबंग 3 के आने के अगले ही हफ्ते अक्षय कुमार और करीना कपूर की गुड न्यूज रिलीज हुई थी, जिसका बड़ा असर सलमान की दबंग 3 पर पड़ा था।