मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि क्रिकेट और फिल्म भारतीय धर्म को एकजुट करती है। अजय ने गुरुवार की सुबह को ट्विटर पर अपनी और महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही एक तस्वीर साझा की। तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “क्रिकेट और फिल्में..हमारे देश के धर्म को एकजुट करती हैं।” इस तस्वीर को अब तक 765 बार रीट्वीट किया जा चुका है, वहीं इसे 5.1 लाइक्स मिल चुके हैं। 50 वर्षीय अभिनेता फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।