भोपाल, राजधानी के डिपो चौराहे पर भारत माता चौराहे के पास स्थित लो-फ्लोर बस डिपो में बीती देर रात उस समय हंडकप मच गया जब रात करीब तीन बजे यहॉ अचानक आग लग गई जिसकी चपेट मे आने से दो लो-फ्लोर बसें पूरी तरह से खाक हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग की चपेट मे आकर बसें पूरी तरह खाक हो चुकी थी, गनीमत यह रही कि हादसे मे कोई जन हानि नहीं हुई हैं। डिपो में आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले मे बीसीएलएल के सीईओ पवन कुमार सिंह के अनुसार रात करीब 3 बजे डिपो में आग लगने की सूचना मिली। आगजनी की घटना से रात में ही पूरे डिपो में हडकंप मच गया। उस समय मौके पर मौजूद स्टॉफ ने आनन-फानन में अन्य बसों को डिपो से बाहर निकाल कर खड़ा किया। इस बीच फायर बिग्रेड ने करीब सवा घंटे बाद आग पर काबू पाया, तब तक दोनों बसें खाक हो चुकी थीं। बताया गया है कि आग की चपेट मे आकर खाक हुई दोनों बसें कैपिटल रोडवेज की बसें थी, जो चालू हालत में थी। सिंह के अनुसार आगजनी की घटना के बाद सुबह सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमे सामने आया कि बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे आग से पूरी तरह से जल गए। वहीं डिपो कैंपस में लगे कैमरे दूर होने के कारण कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी। घटना को लेकर मामला दर्ज कराया गया है, आगे की जांच में आग लगने का कारण साफ हो सकेगा।