भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि कोल समाज को शिक्षित करने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास करेगी। कमल नाथ ने मंत्रालय में कोल समाज के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने प्रतिनिधि-मण्डल का नेतृत्व किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी समाज को विकसित बनाने के लिए उसका शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोल समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन रोकने के लिए कोल समुदाय को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के समय पूर्व विधायक सुश्री कौशल्या गोटिया और कोल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।