बलिया, निर्भया केस में चारों दोषियों को डेथ वारंट जारी करने के पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले पर निर्भया के दादा ने खुशी का इजहार किया है। फैसले के बाद निर्भया के पैतृक गांव के ग्रामीण खुशी से झूम उठे। निर्भया के दादा लाल जी सिंह ने मंगलवार को पैतृक गांव बलिया जिले के बिहार सीमा से सटे मेड़वरा कला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पटियाला कोर्ट के निर्भया कांड के दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी होने के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को बिलम्ब से ही सही आज न्याय मिल गया। उन्होंने न्यायालय को धन्यवाद किया तथा कहा कि प्रक्रिया का पालन करने में भले ही न्यायालय को सात साल लग गया, लेकिन न्यायालय ने दोषियों को भी पर्याप्त अवसर दे दिया। अब वह यह नही कह सकते कि उन्हें सुना नही गया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार आज सुकून महसूस कर रहा है। फैसले के बाद निर्भया के पैतृक गांव के ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता व्यक्त किया।