जयपुर, राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले में दखल दिया है। चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांति व जस्टिस पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की खंडपीठ ने गहलोत सरकार से कोटा सहित राज्य के सभी जिलों के नवजात के मौत के कारण की रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही जिला अस्पतालों को कम्प्यूटराइज्ड करने के निर्देश दिया गया है। इसके अलावा न्यायमित्र राजवेन्द्र सारस्वत व अतिरिक्त महाअधिवक्ता पंकज शर्मा को किन्हीं दो अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने का भी आदेश दिया गया है।