मुंबई,ऐक्टर कार्तिक आर्यन ने ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की हैं। हाल में ही उनका दीपिका पादुकोण के साथ एयरपोर्ट पर बना एक डांस विडियो भी काफी वायरल हुआ था। दरअसल, कुछ समय पहले दीपिका ने कार्तिक से उनका हुकअप स्टैप धीमे-धीमे सिखाने की रिक्वेट की थी, जिसे कार्तिक ने एयरपोर्ट पर पूरा किया था। लेकिन अब कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और दीपिका पादुकोण की पुरानी तस्वीरों को एक साथ शेयर किया है। साथ ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “है किसी डायरेक्टर में दम? बता दें कि उस तस्वीर में दीपिका अपनी पहली फिल्म “ओम शांति ओम” के एक सीन में दिखाई दे रही हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ये तस्वीरें ही क्यों लगाईं? तो कार्तिक ने उसे शानदार जवाब दे दिया। कार्तिक ने लिखा, “क्योंकि तबसे कायनात इस कोशिश में लगी है।”